DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

जिन्सी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बंद, केंद्र पर लटक रहा ताला। बच्चों की नहीं हो सकी पढ़ाई



बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के देवा विकासखंड के जिंसी खानवर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र गुरुवार को बंद मिला, बिना पढ़े बच्चे वापस हुए, आसपास के ग्रामीणों ने कहा परियोजना अधिकारी की निष्क्रियता के कारण आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहता है। देवा विकासखंड के ग्राम पंचायत जिंसी खनवार गांव का आंगनबाड़ी केंद्र गुरुवार को बंद था केंद्र पर ताला लटक रहा था आसपास के लोगों ने बताया बुधवार को भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद था इसी तरह देवा क्षेत्र के तमाम आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहते हैं आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाई करने वाले बच्चों की पढ़ाई भली भांति नहीं हो पा रही है। गौरतलब हो कि  देवा बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने क्षेत्र में आवास बनाकर नहीं रह रही हैं। और अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का  निरीक्षण करने  बहुत कम जाती हैं यही कारण है जो अक्सर केंद्र बंद रहते हैं।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ