DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

18 वर्ष की उम्र में एमबीबीएस कर बढ़ाया क्षेत्र का नाम



रामसनेहीघाट बाराबंकी। सीएचसी में कार्यरत मोहम्मद आरिज के 18 वर्ष से बेटे आबिद मुजतबा ने पहली बार में ही एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके परिजनों के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। भिटरिया स्थित आकांक्षा एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र रहे आबिद मुजतबा का दाखिला दो दिन पूर्व लखनऊ स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में होते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हुआ। रविवार को प्रेस क्लब के सदस्य द्वारा उनके घर पर जाकर एमबीबीएस के लिए चयनित आबिद को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। सोम्य स्वभाव के धनी मोहम्मद आरिज फार्मासिस्ट के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं जबकि उनकी पत्नी एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्य कर रही हैं। दंपति की मेहनत के चलते ही 18 वर्षीय उनके पुत्र ने ऑनलाइन कोचिंग करके प्रथम प्रयास में ही सफलता का झंडा बुलंद कर दिया। आबिद मुजतबा अपनी सफलता के लिए कॉलेज परिवार के प्रबंधक मनीष पांडे,तथा कोचिंग गुरु के साथ ही अपने माता-पिता को देते हैं। उन्होंने सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि समयबद्ध ढंग से शिक्षा ग्रहण करते हुए सादगी का जीवन व्यतीत करके सब कुछ पाया जा सकता है। अगर सच्ची लगन और कुछ करने का जज़्बा हो तो कोई भी मुकाम हाशिल किया जा सकता है। उन्होंने गरीबो और जो वास्तव में दिन हीन है उनकी सेवा करना ही मेरा मकसद होगा ।बधाई देने वालो में प्रेस क्लव अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, शिवशंकर तिवारी और सामाजिक और समाजसेवी भोलेनाथ मिश्रा, शिवकुमार सिंह, कुलदीप जायसवाल सहित कई अन्य लोग रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ