अबू उमेर अंसारी
जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर की सफाई व्यवस्था काफी बदहाल है। नगर पंचायत मे सफाई कर्मियों की कतार तो काफी लम्बी है परन्तु सफाई के नाम पर कार्य शून्य ही दिखाई दे रहा है हर तरफ लगे कूडे के ढेर बजबाजाती नाले नालियां आदर्श नगर पंचायत जैदपुर की पहचान बनी हुई है। सफाई के नाम पर रोजाना सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है जबकि साफ सफाई के मामले मे शासन से हर माह लाखों मे बजट नगर पंचायत जैदपुर मे आता है। और शासन प्रशासन समय समय स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक भी करती है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने मे कोई कोर कसर नही छोडती। सफाई व्यवस्था के मामले मे नगर पंचायत के हर वार्ड मे सर्वे के अनुसार काफी बदहाल है तो वहीं नगर पंचायत के शाह कटरा वार्ड के मोहल्ला हुसैन गंज की सफाई व्यवस्था काफी खराब है। यहां की नालियां चोक पडी हुई है जिनका पानी मार्ग पर बह रहा है जिस कारण वार्ड वासियों मे नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रशासन के विरूद्ध काफी आक्रोश बना हुआ है लोगों का कहना है कि महीनो बीत जाते है कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नही आता जिस कारण मोहल्ले मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!