बाराबंकी। बड्डडूपुर कोतवाली क्षेत्र में मैजिक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के टड़वा नानकारी गांव निवासी नईम 30 पुत्र खालिक घर से मोटरसाइकिल की सर्विस कराने के लिए नहर कोठी गया था। मोबिल आयल बड़डूपुर से खरीद कर वापस आते समय लखनऊ महमूदाबाद मार्ग मांगरिपुरवा के निकटतम तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर किया जहां रास्ते में मौत हो गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गयी हैं। जांच चल रही है। मृतक छह माह पूर्व सऊदी से आया था और फरवरी में शादी थी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!