DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

विश्वास क़ायम कर महिला के साथ की टप्पेबाजी



बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के पास एक महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना हुई, महिला का नाम ममता देवी है और सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर की रहने वाली हैं। जब वह बस स्टैंड के पास पहुंची।



तो एक युवक ने उसे कागज से पैक एक बंडल दिया और दावा किया कि उसमें नोट हैं। युवक ने यह भी कहा कि उसमें से साठ हजार रुपये निकालकर दे देना। महिला बंडल में उलझी हुई थी, तो युवक ने उसे यह सलाह दी कि वह अपना मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतार ले क्योंकि वहां बदमाश घूम रहे हैं। फिर उसने महिला के जेवर रुमाल में रखकर दिए और महिला को विश्वास में लेकर बंडल ले लिया। महिला ने बाद में बंडल खोला तो उसमें कागज थे और उसके जेवर भी गायब थे। महिला ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने उसका बयान लेकर मामले की जांच शुरू की। यह एक धोखाधड़ी की घटना है, जिसमें ठग ने महिला को विश्वास में लेकर उसे चूना लगाया और फरार हो गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ