DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

कूढा का भवन जर्जर, लिंटल से गिर रहीं सरिया



Sushant मिश्रा । बाराबंकी। ब्लॉक पूरेडलई क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कूढा के भवन धीरे धीरे जर्जर होते जा रहा है। आलम ये है कि भवन के जर्जर होते जा रहे कमरों और विद्यालय के मेन दरवाजे के लिंटल से धीरे धीरे सीमेंट गिरने लगी है। जिससे भवन में लगी हुई लोहे की सरिया दिखने लगी है मेन दरवाजे से छात्र छात्राएं और कार्यरत अध्यापक दिन में कई बार विद्यालय से बाहर आते जाते रहते है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है गौरतलब है इससे कार्यरत अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों के जीवन पर लगातार खतरा बना हुआ है। 



विद्यालय में कार्यरत अध्यापक से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई महीनों पहले खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलाई को लिखित में सूचना दी गई थी। जिसको लेकर उन्हें केवल आश्वासन दिया गया था। लेकिन महीनों के बाद भी विभाग के किसी भी अधिकारी को नौनिहालों और विद्यालय के अन्य कर्मचारियों के जीवन पर संभावित घट सकने वाले खतरे का न तो ध्यान आया और न ही कोई विभागीय अधिकारी इस संबंध में पुरसाहाल पूछने आया। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई से दूरभाष नंबर पर फोन किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ