DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पाराहाजी गांव के ग्रामीणों की नहीं बदली तकदीर


रामसनेहीघाट बाराबंकी। शासन बदला सत्ता बदली लेकिन नहीं बदली तो रामसनेहीघाट इलाके के पाराहाजी गांव के ग्रामीणों की तकदीर, पुल की मांग को लेकर यहां के ग्रामीणों की अर्जी पिछले कई सालों से सरकार के दरबार में लगी है लेकिन उनकी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो रही है, सुनवाई न होने से मजबूरन ग्रामीणों को एक लंबा सफर तय करने के बाद तहसील मुख्यालय व बाराबंकी जनपद सहित अन्य स्थानों के लिए जाना होता है, पुल की मांग को लेकर के यहां के ग्रामीण पिछले कई दिनों से बाजपुर कल्याणी नदी घाट के किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो मंवलवार को भी जारी रहा। 
आपको बता दें कि पाराहाजी गांव की ग्रामीणों का पुल बनाने को लेकर के पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है यहां के ग्रामीण पिछले कई दशक से बाजपुर कल्याणी नदी घाट पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लगातार यहां के ग्रामीण सरकार के दरबार में अपनी अर्जी लगा रहे हैं अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करके पुल बनाने के लिए निवेदन कर रहे लेकिन उनकी इस अर्जी पर अधिकारियों की सुनवाई नहीं हो पाई, जिसके कारण उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया था इसके बाद हड़कम्प मच गया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चुनाव के बाद पुल बनाने की बात कही थी, लेकिन चुनाव के कई महीने बीत जाने के बाद भी बाजपुर घाट पर पुल बनाने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने रामसनेहीघाट एसडीम सहित जिलाधिकारी के पास तक अपनी दौड़ लगाई और किए गए वादे को पूरा करने की अपील की लेकिन अधिकारियों ने पुल बनाने की प्रक्रिया में देरी होने की बात को कहकर उनकी बात को अनसुना कर दिया जिसके बाद ग्रामीण बाजपुर कल्याणी नदी घाट के किनारे धरना देना शुरू कर दिए उनके धरने में भारतीय किसान यूनियन सहित तमाम संगठन में भी अपना समर्थन दे दिया है, हालांकि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव धरना स्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने डीएम से पुल बनाने की लिखित मांग को ग्रामीणों को बताते हुए कहा था कि जल्द ही इस पुल का निर्माण हो जाएगा, लेकिन जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक ग्रामीणों ने यहां पर पीपा पुल बनाने की बात रुदौली विधायक रामचंद्र से कहीं इसी बात को लेकर ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं। ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है दिन-रात ग्रामीणों के साथ किसानों का भी धरना कल्याणी नदी  घाट के किनारे जंगल के पास चल रहा है ऐसे में कभी भी कोई भी घटना हो सकती है, रात में यह तस्वीर आपको हैरान कर देगी, अपनी जायज मांग को लेकर ग्रामीणों व किसानों का धरना किस प्रकार से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल व ठंड के बीच लगातार धरना जारी है अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाई नही की गई है और रात को ठंड बढ़ने से दिक्कते हो रही है इसके बाद भी जबतक पुल बनाने की प्रतिक्रिया शुरू नही हो जाती तबतक धरना जारी रहेगा। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष अजय पटेल, प्रवेश वर्मा, सर्जन लाल,  राम प्रताप, निर्मल शर्मा, बनवारी प्रसाद, पतिराम साहू, रामेश्वर, माताप्रसाद, देशराज, राधेश्याम, लालता प्रसाद, सुनील कुमार, सीताराम, श्रीकृष्ण, रघुबर, विमल कुमार, शुभम शर्मा, लल्लू ,अरविंद कुमार, शिव कुमार शर्मा, शिव आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ