रामसनेहीघाट बाराबंकी। संभल में हुई घटना को लेकर पूरा प्रशासन एलर्ट है, सोमवार को बाराबंकी के तहसील रामसनेहीघाट में एसडीएम राम आसरे वर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्रा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी सहित भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
संभल में हुई घटना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है, प्रशासन लोगो से लगातार किसी भी तरह की अफवाह में ना आने की अपील कर रहा है साथी ही सुरक्षा का एहसास भी पुलिस प्रशासन लगातार करा रहा है। संभल में हुई घटना को लेकर सोमवार को तहसील व पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया। सोमवार को रामसनेहीघाट उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र, कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी ने पुलिस बल के साथ तहसील मुख्यालय से फ्लैग मार्च निकाला जो कस्बा सुमेरगंज सहित अन्य स्थानों से होकर गुजरा, इस दौरान अधिकारियों ने लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए किसी भी तरह की अफवाह में न आने व किसी प्रकार की अफवाह ब फैलाने की बात कही। फ्लैगमार्च में मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए बताया की कुछ कुछ शरारती तत्व अपने निजी फायदे के लिए ऐसे मौके का फायदा उठाने की फिराक में लगे रहते हैं इसलिए उनके हाथों की कठपुतली ना बने और देश की एकता और भाईचारा कायम रखें किसी के बहकावे में ना आए और किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियों को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते उस विवाद को निपटाया जा सके। फ्लैगमार्च के अधिकारियों ने लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे कि भाई चारे पर असर पड़े, पुलिस की नजर से कोई भी गलत कार्य कार्य करने वाला व्यक्ति बच नही सकता है इस लिए शांति व्यवस्था बनाये रखे। कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रामसनेहीघाट में अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!