DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में जब घायल हुआ कबाड़ी



बाराबंकी। कबाड़ लेकर सड़क पार कर रहे कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सौ बेड वाले अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाली व कस्बा बदो सराय के मुख्य चौराहे पर शनिवार के दोपहर राजा राम होटल से कबाड़ लेकर सड़क पार कर रहे कबड्डी रामपुर भवानीपुर गांव के रहने वाले सिराज अहमद 45 वर्ष दुकान से निकलकर सड़क पार कर रहा था। सामने से आ रहा अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठक सौ बेड वाले अस्पताल सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया है। गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घायल को भर्ती कराया गया है।

पुलिस का दिखा मानवता वाला चेहरा 

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घायल सिराज अहमद को अपने हाथों से गाड़ी में बैठक अस्पताल ले गए। और वहां भर्ती कराया इसके उपरांत घायल के परिवारी जनों से संपर्क कर पूरी बात बताई। परिवारी जनों के अस्पताल पहुंचने के बाद थाना अध्यक्ष गंतव्य की ओर रवाना हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ