बाराबंकी। थाना बदोसराय क्षेत्र के खुर्द मऊ गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम शराब के नशे में दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं। खुर्द मऊ गांव के रहने वाले चेतराम रावत ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले राम प्रकाश शराब के नशे में धुत होकर दिनेश, प्रकाश, जानकी व अंकित सभी एक राय होकर हाथ में बांका लेकर घर के अंदर दाखिल हो गए। और मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे मेरे बेटे राजू के सर में तथा कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष राम प्रकाश का आरोप है कि शराब के नशे में राजू अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था मना करने पर सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजू के अतिरिक्त दिनेश कुमार जानकी देवी अर्चना देवी को चोटे आई हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!