बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के चौकाघाट मोड़ के पास स्थित नफीस ढाबा के सामने बीती रात्रि 2 बजे एक ट्रक चालक धनराज धोबी पुत्र राम जी थाना ग्राम केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान से ट्रक लेकर अयोध्या के लिए जा रहा था। रास्ते में नींद की झपकी के कारण ड्राइवर की गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे हल्का सिपाही सुजीत कुमार ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ट्रक संख्या आर जे 52 जी ए 9448 कोयला लेकर बाराबंकी के राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या जा रहा था। जब वह गणेशपुर मोड़ के चौकाघाट के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में ट्रक लेकर गिर गया जिससे ट्रक पलट गया और चालक घायल हो गया। थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया नींद लगने के कारण चालक हाईवे से गहरी खाई में चला गया जिसके कारण वह चोटिल हो गया उसकी हालत ठीक है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!