बाराबंकी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 3 की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दो पुरुष एक महिला की मौके पर ही हुई मौत होने की ख़बर है।
बीती देर रात एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, घटनास्थल पर कार छोड़कर चालक मौके से हुआ फरार। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के खैरावीरू गांव के पास की है।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लखनऊ के एक दंपति सहित तीन लोग मारे गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार लखनऊ के हरदोईया निवासी पवन वर्मा 39 और उनकी पत्नी सीमा वर्मा 35 सूखी नहर में गिर गए। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार 48 खड्ड में जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग जुट गए।
स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत के बाद पवन वर्मा और उनकी पत्नी को नहर से बाहर निकाला लेकिन पवन और सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल सीमा वर्मा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज भेजा गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पवन वर्मा अपनी पत्नी के साथ लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गुरुदत्तखेड़ा गांव में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने आए थे। वह लौटते समय इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सुरेश कुमार भी उनके साथ मोटरसाइकिल पर थे और वह पवन के रिश्तेदार थे।
हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दोमित्र सेन रावत ने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और फरार कार सवारों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!