DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

खेत में दौड़ाकर पकड़ा गया महिला के गले से चेन लूटने वाला


बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के बगला बाजार के निकट शनिवार को ई रिक्शा में बैठी महिला के गले से बाईक सवार एक युवक मंगलसूत्र नोचकर भाग रहे युवक की बाईक असुंतलित होकर पलट गये पैदल भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला अपनी समधिन के दाह संस्कार मे शामिल होने के लिए सोहिलपुर जा रही थी।

मसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूलीगंज गुड्डू गौतम अपनी पत्नी उषा देवी के साथ लखनऊ के तिवारीगंज उत्तर धौना मे किराये का कमरा लेकर रहती है शुक्रवार को समधिन की मृत्यु की सूचना पाकर अपनी बड़ी पुत्री के साथ दाह संस्कार मे शामिल होने के लिए जा रही थी पलहरी चौराहे पर लल्लू के ई रिक्से पर बैठ कर बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जा रही थी कि बंगला बाजार के निकट कुटी के पास जैसे ही ई रिक्शा पहुंचा कि पीछे से आ रही बाइक नंबर यूपी 41 एल 2003 के चालक ने झपटा मार कर गले मे पहने मंगलसूत्र को छीन कर तेज रफ्तार मे भागा महिला के शोर मचाने पर बाईक सवार असुंतलित होकर गिर पड़ा और बाईक छोड़ पैदल खेतो की ओर की भागा तभी खेतो मे काम मे काम कर रहे लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने उसे वाहन से बाहर खींचने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा उक्त चोर को गाड़ी के अंदर ही रखा। काफी पूछताछ के बावजूद भी उक्त चोर द्वारा गले से खींच कर मंगलसूत्र  को फेंक देने की बात बतायी। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की विधिक कार्यवाही में जुटी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ