बाराबंकी। देवा में वैन चालक द्वारा बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर में बाइक पर बैठे दो युवकों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, देवा कोतवाल अनिल पांडे ने बताया मौके से फरार हुए वैन चालक की पुलिस तलाश कर रही है चालक जल्द पकड़ा जाएगा और वैन भी बरामद की जाएगी।
कोतवाली देवा आदर्श नगर पंचायत मोहल्ला शेख दो के निवासी अब्दुल रहमान उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र मोहम्मद अरमान और मुख्तार पुत्र लल्लन वारसी निवासी मोहल्ला शेख 2 देवा सोमवार को दोपहर में एक बाइक से देवा बाराबंकी रोड निकट पुराने यूनियन बैंक धारा पुलिया के पास जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार से वैन चला रहे अज्ञात वैन चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार बाइक सवारों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
हुई दुर्घटना में अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई और मुख्तार बुरी तरह घायल हो गया, गंभीर रूप से घायल मुख्तार को इलाज के लिए पहले देवा सीएचसी पर ले जाया गया। अस्पताल में मुख्तार की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया मुख्तार का इलाज जिला अस्पताल पर चल रहा है।
देवा कोतवाल अनिल पांडे ने बताया मृतक युवक का शौक पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घायल युवा का इलाज कराया जा रहा है और वह चालक की तलाश की जा रही है। बड़ी दुख की बात यह है कि मृतक अब्दुल रहमान के पिता मोहम्मद अरमान मुंबई और उनकी मां कोलकाता किसी जरूरी काम से गए हुए हैं फोन पर हुई वार्ता में मोहम्मद अरमान ने रोते से सिसकते हुए बताया उनका इकलौता पुत्र अब्दुल रहमान था, अब्दुल रहमान की मां का रो रो कर बुरा हाल है पूरा देवा गमगीन है सभी लोग यही चर्चा कर रहे हैं अब्दुल रहमान बहुत नेक और अच्छा लड़का था कभी किसी की बुराई भलाई में नहीं रहता था अरमान के घर पर भीड़ लगी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!