पूरेडलई बाराबंकी। निपुण भारत मिशन अंतर्गत जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में नैट निपुण असेसमेंट टेस्ट की द्वितीय और अंतिम दिवस की परीक्षा सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विभाग द्वारा 25 व 26 नवंबर को परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा प्रस्तावित की गई थी। प्रथम दिन परिशदीय विद्यालयों की कक्षा एक से तीन कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने भाषा एवं गणित विषय की परीक्षा दी। दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित सहित सभी विषयों की परीक्षा दी। दूसरे व अंतिम दिन की परीक्षा में ब्लॉक पूरेडलई के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नामांकित 8182 छात्र छात्राओं के सापेक्ष 7473 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। वही कक्षा 4 से कक्षा 8 के नामांकित छात्र छात्राओं में से 655 छात्र छात्राए अनुपस्थित रहे। विकास खंड पूरेडलई में विद्यार्थियों की उपस्थिति 90 परसेंट से अधिक रही। पूरेडलई में परीक्षा के दौरान जनपद एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!