बाराबंकी। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सुर्रा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का मंगलसूत्र मिलने की सूचना पर थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा मंगलसूत्र को कब्जे में लिया गया। उप निरीक्षक बृजेश कुमार द्वारा मंगलसूत्र के डिब्बे पर अंकित ज्वैलर्स के मोबाइल नम्बर से सम्पर्क कर स्वामी के बारे में जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि उक्त मंगलसूत्र अमर सिंह बहादुर निवासी ग्राम सरायदुनौली थाना टिकैतगंज जनपद बाराबंकी की पत्नी का है जो ग्राम सुर्रा के पास गिर गया था। थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा मंगलसूत्र को अमर सिंह बहादुर के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मंगलसूत्र पाकर अमर सिंह बहादुर ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!