DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

मुख्य द्वार सहित सभी कमरों ले टूटे मिले ताले



बाराबंकी। कोतवाली दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगौली के मुजेहना में बीती रात प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान अज्ञात चोर उड़ा ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। तहरीर के मुताबिक प्रधानाध्यापक अंकित वर्मा सोमवार को विद्यालय के कमरों में ताला डालकर घर के लिए रवाना हुए। मंगलवार की सुबह प्रधानाचार्य जब स्कूल पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कारण यह कि मुख्य द्वार सहित सभी कमरों के दरवाजे पर लटके ताले टूटे थे और आफिस की आलमारी टूटी मिली। उसमें रखे जरुरी कागजात नदारत थे। किचन से स्पीकर, सिलेंडर, ढाई कुंतल मिडडे मिल का राशन, भट्टी और पुरस्कार के साथ रखे जरूरी सामान गायब मिले। इसके अलावा स्कूल में रखे सभी बाक्स के ताले तोड़ दिए गए थे। तहरीर के जरिए घटना के जांच की मांग करते हुए। प्रधानाध्यापक ने अज्ञात आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की है। इस संबंध में थानेदार अभिमन्यु मल्ल ने बताया जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ