विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज
बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद दहेज में बाइक अपाचे की मांग कर रहे ससुराल पक्ष के लोगों ने मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। जिस पर पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम परशुराम पुरवा गदिया निवासी मो सलीम की पुत्री शैदा बानों की शादी बीते 25 अप्रैल 2023 को इसी क्षेत्र के रसूलपनाह निवासी अब्दुल रऊफ के पुत्र अब्दुल सलाम से हुई थी। पीडिता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया, कि पति के अलावा ससुर रऊफ, सास तालमुलनिशां, चचिया ससुर हामिद, देवर अब्दुल कलाम, व ससुर की बहन रोशनजहां निवासी बसारा निकाह के समय ही अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। किसी तरह रिश्तेदारों के समझाने पर निकाह को राजी हुए। लेकिन शादी के बाद से ही बाइक की मांग के लेकर हर रोज उसे प्रताड़ित करने के साथ साथ गाली गलौज कर उसकी पिटाई करने लगे। मांग पूरी न होने पर बीते 25 फरवरी 2024 को मायके से मिला उसका सारा सामान, जेवर आदि छीन कर उसे घर से भगा दिया। गौरतलब है विगत 11मार्च 2024 को पुलिस से शिकायत करने पर पुलिसिया कार्रवाई से डरकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मजबूरी में समझौता कर उसे वापस ससुराल बुला ले गए। कुछ माह बीतने के बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अपना असली रंग दिखाते हुए 20 नवम्बर 2024 को उसे मारपीट कर दोबारा भगा दिया। इसके बाद पिता व अन्य रिश्तेदारों ने ससुराल पक्ष के लोगों को काफी समझाया पर बिना बाइक मिले उसे वापस ले जाने बात पर अड़े रहे। प्रार्थना पत्र पर एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। वही पुलिस ने पति समेत सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!