DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

चलती कार में आग, हाईवे पर अफरा तफरी, देखे वीडियो



बाराबंकी। गुरुवार की देर शाम श्रावस्ती से लखनऊ जा रही रिडस् कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से पूरी कार जलकर खाक हो गयी। कार चालक एव साथी ने कार से निकलकर जान बचायी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया।



गोमती नगर लखनऊ निवासी डा विनय कुमार गुरुवार की देर शाम अपनी रिड्स कार से अपने एक साथी के साथ श्रावस्ती से लखनऊ वापस लौट रहे थे कि गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बड़ागांव मोड के निकट महराजा ढाबे के निकट अचानक कार आगे इंजन से आग की लपटें निकलने लगी जिस पर चला रहे डा विनय कुमार  कार को हाईवे के किनारे खड़ी कर बाहर निकल आये और देखते ही लग्जरी कार आग का गोला बन गयी। गाड़ी से निकल रही तेज लपटों से जहां हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया। इस दौरान कार पूरी तरह जलकर हो गयी। आग के शांत होने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ