DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

दो लोगों की हत्या में पिता पुत्र को मिली यह सजा



बाराबंकी। पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार शुक्ला ने थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत आशनाई में हुई हत्या करने और साक्ष्य छिपाने के मामले में अभियुक्तगण रामभजन यादव एवं उसके पुत्र दुर्गेश यादव को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया। कोर्ट ने दोनों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया जबकि एक अन्य आरोपी की न्यायालय में सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई।

कोर्ट ने कहा अर्थदंड जमा न होने पर अभियुक्त गणों को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रमाकांत तद्विवेदी ने बताया की दिनांक 31 जनवरी 2014 को वादी मुकदमा राम शंकर यादव निवासी ग्राम ताड़ा थाना मोहम्मदपुर खाला ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका लड़का अनिल कुमार तथा अवनीश मिश्रा उर्फ छंगा निवासी मोहम्मदपुर खाला की आपस में दोस्ती थी दोनों साथ-साथ रहते थे। मेरी बहन ग्राम भगनापुर में ब्याही है वहां पर भजन यादव की लड़की काल्पनिक नाम (प्रेमा यादव) से मेरे लड़के का संबंध था ।इसको लेकर रामभजन यादव और दुर्गेश यादव रंजिश रखते थे ।इसी रंजीत के कारण 3031 की रात 30/31 जनवरी 2014 की रात मेरे लड़के अनिल कुमार और उसके दोस्त अवनीश मिश्रा उर्फ छंगा को मोहम्मदपुर खाला में खूब शराब पिलाकर दोनों की रस्सी से गला घोंट कर  हत्या कर दी और लाश को छुपाने के उद्देश्य से वहीं बालक नाग के खेत के किनारे लगे आम के पेड़ पर लटका दिया ।पुलिस ने रामभजन यादव पुत्र बबलू और उसके पुत्र दुर्गेश यादव  को नामज़द करने के साथ ही दौरान विवेचना सुरेंद्र यादव निवासी भगनापुर, थाना मोहम्मदपुर खाला और राममोहन मिश्रा व रामाधार यादव निवासी पिपरी थाना मोहम्मदपुर खाला एवं सर्वजीत यादव निवासी फैय्याजपुर कस्बा व थाना फतेहपुर के विरुद्ध साक्ष्य पाते हुए 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया था।कोर्ट में सुनवाई के दौरान वादी सहित अन्य गवाहों के बयान तथा दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अभियुक्तगण रामभजन यादव व उसके पुत्र दुर्गेश यादव को दोषी पाते हुए दोनों को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया और दोनों पर 25-25 हज़ार रुपए का अर्थदंड भी लगाया। जबकि अभियुक्त रामाधार यादव कि न्यायालय में सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके साथ अभियुक्त गण सुरेंद्र यादव राममोहन मिश्रा तथा सर्वजीत यादव को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ