DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया



बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के सोनौली में स्थित कोडैचा बाबा के स्थान पर धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया गया इस आयोजन में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे तथा श्रीराम विवाह में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मेले का शुभारंभ सुनौली ग्राम प्रधान गुडडू वर्मा द्वारा भगवान राम की आरती के साथ किया। रामसनेहीघाट इलाके के सुनौली गांव में शुक्रवार को एक दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया गया इस मेले में राम विवाह का मंचन करने के लिए जय बाबा आदर्श रामलीला व नाटक मंडल के कलाकारों को बुलाया गया था। दोपहर से शुरू हुए श्रीराम विवाह धनुय यज्ञ की रामलीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने श्रीराम अपने छोटे भाई लक्ष्मण को नगर दर्शन कराने के लिए ले जाते हैं इसके बाद गुरु विश्वामित्र की पूजा के लिए उनकी आज्ञा से जनक की फुलवारी में श्री राम और लक्ष्मण पुष्प लेने के लिए जाते हैं जहां गिरिजा माता की पूजा करने के लिए सीताजी पहुँचती है इसके बाद सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया है जिसमें तमाम राजाओं ने पहुंचकर महाराजा जनक द्वारा किए गए धनुष भंग करने के प्रण को पूरा करने के लिए प्रयास करते हैं लेकिन कोई भी रखे गए धनुष का खंडन नहीं कर पता है,रावण बाणासुर भी स्वयंवर में पहुंचते हैं,  इसके बाद गुरु की आज्ञा पाकर भगवान राम धनुष का खंडन करते हैं और राम सीता का विवाह होता है उसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्री राम कलेवा का भी आयोजन यहां किया गया। इस दौरान विंध्या विश्कर्मा, नन्हेंलाल, सुजीत शुक्ला, विमल तिवारी, कपिल तिवारी, सतीश तिवारी, कुलदीप शुक्ला, सुजीत, पत्रकार अजय तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ