DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

जेब में हाथ डालकर फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव



बाराबंकी। कोतवाली घूघंटेर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में फार्मासिस्ट का टिकैतगंज बाबागंज मार्ग पर अर्जुन के पेड़ से रोड के किनारे लटका मिला शव हत्या की आशंका ग्रामीणों का कहना है कि यह फांसी नहीं है किसी ने हत्या करके शव लटकाया है। क्योंकि अगर कोई फांसी लगता है तो वह अपने हाथ अपने पॉकेट में नहीं डाल पाएगा और फार्मासिस्ट के हाथ दोनों पॉकेट में है इससे यह साफ जाहिर होता है कि हत्या करके शव टकाया गया है। कोतवाली घूघंटेर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में फार्मासिस्ट का पेड़ से लटका मिला शव हत्या की आशंका क्षेत्र के हरिहरपुर मजरे छिलगवां गांव निवासी फार्मासिस्ट संदीप कुमार उम्र करीब 31 वर्ष पुत्र कीढा मंगलवार शाम को क्लीनिक बंद करने के बाद बाबागंज गए थे देर रात घर वापस आने के बद अपने पिता से शौच जाने की बात कहकर रात करीब 12 बजे घर से निकल गए देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो बड़ा भाई अमरेश व परिजनों द्वारा रात भर खोजते रहे लेकिन कोई पता नहीं चल सका बुधवार सुबह गांव के ठीक सामने बाबागंज टिकैत गंज मार्ग पर अर्जुन के पेड़ में कपड़े के सहारे संदीप कुमार का शव लटका मिला रोड के किनारे लटका शव देख कर रोड पर निकल रहे ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंचे भाई अमरेश ने अपने भाई संदीप की पहचान की मौत से घर में  कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली घूघंटेर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ