बाराबंकी। छह माह पहले दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर ससुरालीजन विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। इसकी शिकायत पर असंद्रा पुलिस ने पति, सास और जेठ पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोठी थाना क्षेत्र की थरमखदूम गांव निवासी पूर्णिमा देवी का कहना है कि उसका विवाह करीब छह साल पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के छूलापाही गांव निवासी मिथिलेश वर्मा पुत्र जगप्रसाद वर्मा के साथ हुआ था। मगर ससुरालीजन विवाह में मिले के उपहार से संतुष्ट नहीं है। दहेज में अतिरिक्त पांच लाख रुपए मांग को लेकर ससुरालीजन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसका कहना है कि करीब छह माह पहले जेठ रंजीत, सास निर्मला व पति मिथिलेश शर्मा एकराय होकर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। तब से वह मायके थरमखदूम में रह रही है। इससे पूर्व में भी ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की गई। मगर नात रिश्तेदारों द्वारा समझौता करा दिया गया। लेकिन शुक्रवार को विवाहिता की तहरीर पर पुलिस तीनों ससुरालीजन विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!