बाराबंकी। बाराबंकी में लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर बड़ेल के पास एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार सुबह लगभग 6 बजे की है, जब यश गुप्ता अपनी मां कंचन गुप्ता के साथ कानपुर से वापस लौट रहे थे। रास्ते में सामने चल रही डीसीएम ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण तेज रफ्तार में आ रही कार नियंत्रित नहीं हो सकी और वह डीसीएम के पीछे से टकरा गई। इस टक्कर के बाद तेज आवाज सुनकर पास के लोग और राहगीर इकट्ठा हो गए और देखा कि कार के अंदर मां बेटे फंसे हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को कार से बाहर निकाला। एंबुलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान कंचन गुप्ता की मौत हो गई। उनका बेटा यश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था। परिजनों को जब इस हादसे की जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!