सूरतगंज बाराबंकी। खेत से फसल की रखवाली करके घर वापस लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। बुधवार शाम करीब 8 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन फानन मे चिकित्सीय उपचार के हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र झंझरा चौराहे से करीब 500 मीटर दूर पश्चिम मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से नंदापुरवा गांव निवासी बाइक सवार अंबिका प्रसाद वर्मा पुत्र बाले वर्मा 48 वर्ष की घायल अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव के पीएम हेतु परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!