बाराबंकी। यह घटना एक वकील विवेकानंद शुक्ला के साथ हुई, जब वे बैंक ऑफ इंडिया में अपने खाते से पैसा निकालने गए थे। तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में बैंक आफ इंडिया के क्लर्क मनोज कुमार ने उनकी पुरानी पासबुक देखकर केवल पचास हजार रुपये ही निकाले और शेष पैसे के लिए नई पासबुक की आवश्यकता बताई। वकील ने पासबुक बदलवाने का अनुरोध किया, लेकिन बैंककर्मी ने इसे टालते हुए अगले दिन आने को कहा। वकील ने बार-बार अपनी स्थिति बताते हुए अनुरोध किया, जिसके बाद बैंककर्मी का गुस्सा बढ़ गया और उसने वकील को बैंक से बाहर जाने का आदेश दिया। जब वकील ने विरोध किया, तो बैंककर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद वकील ने तहसील आकर बार के पदाधिकारियों को सूचित किया। बार अध्यक्ष राम प्रताप सिंह और महामंत्री कुंवर बहादुर यादव ने आपात बैठक बुलाकर सभी वकीलों को कोतवाली थाने भेजा। वकीलो ने बैंककर्मी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बैंक क्लर्क को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया। वकीलों का प्रदर्शन देख पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!