DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पुरानी फोटो के सहारे मनरेगा में दर्ज हो रही हाजिरी, मानक की उड़ रही धज्जियां



सूरतगंज बाराबंकी। श्रमिकों को गांव में ही रोजगार की गारंटी देने वाली केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना इन दिनों ब्लॉक क्षेत्र में जिम्मेदारों के लिए दुधारू गाय साबित हो रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर इस योजना में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कई ग्राम पंचायतों में कार्यस्थल पर काम बंद होने के बावजूद पुरानी या ब्लर फोटो बनाकर श्रमिकों की उपस्थिति दिखाई जा रही है। जिसमें जिम्मेदारों द्वारा ही मानकों व नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऑनलाइन मस्टर रोल पर मजदूरों की फर्ज़ी हाज़िरी लगाकर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक अपने खास लोगो के खाते में पैसा भेज रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि कई मामले सामने आने के बावजूद उच्च अधिकारियों द्वारा इस गम्भीर विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही‌ है जबकि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने हेतु एन.एम.एम.एस सिस्टम लागू किया गया था। जिसमें साइड पर जो मजदूर काम करते हैं, उनकी ही ऑनलाइन हाजिरी स्पष्ट फोटो सहित रोजगार सेवक या मेट द्वारा लगाने का नियम है। लेकिन इन दिनों ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे खुलेआम खेल किया जा रहा है। इनकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलपुर से प्रकाश में आया है। जहां पर नन्हा के घर से भजन के खेत तक व पिंटू के घर से रामनरेश के खेत तक मानक विहीन चकबंध निर्माण कार्य कागजों में कराया जा रहा है। दोनों ही कामों पर 8 मस्टररोल जारी करके 70 फर्जी मजदूरो की उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। जबकि मौके पर दो अलग- अलग कामों पड़ताल की गई। लेकिन कोई मजदूर काम करता दिखाई नही दिया। बतादें कि करीब 205270 रुपया की अनुमानित लागत से नन्हा के घर से भजन के खेत तक चकबंध निर्माण कार्य पर पेट्रोल पंप के बगल नन्हा के घर से ट्रांसफार्मर तक करीब 100 मी० कच्ची सड़क पर अबतक कोई कार्य नहीं कराया गया है। दोनों कामों पर प्रतिदिन शाम 5 बजे के बाद 70 मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है। इस संबंध में तकनीकी सहायक अभिषेक बेरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हम पता करके बता रहे हैं। जबकि खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से कई बार संपर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन बातचीत नहीं हो पाई




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ