DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

एएनएम पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप, शिकायत



बाराबंकी। बनीकोडर विकासखंड इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठखन पुरवा में तैनात एएनएम सरिता सिंह पर पूरे चौंधी मजरे सूरजपुर निवासी सोनी वर्मा के पति राकेश कुमार वर्मा ने एएनएम सरिता सिंह पर प्रसव के दौरान लापरवाही से नवजात की मौत हो जाने का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी देते हुए प्रसूता के परिजनों ने बताया कि एएनएम सरिता सिंह ने प्रसूता के साथ प्रसव के दौरान लापरवाही बरती जिससे नवजात के की मौत हो गई। स्वजन सरिता सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अवैध रूप से पैसे मांगने का भी आरोप लगा रहे थे। इसकी शिकायत चिकित्सा प्रभारी डा.रमेश चंद्रा तक पहुंचाई गई। परिजनों ने रोते बिलखते हुए बताया कि पठखन पुरवा स्वास्थ्य केंद्र पर एन ए एन एम द्वारा जबरदस्त लापरवाही की जाती है एवं पैसों की मांग भी की जाती है। लगातार शिकायत मिलने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मरीज के पति राकेश कुमार वर्मा द्वारा बार बार बाहर ले जाने की बात कहने के बावजूद उसे केंद्र से बाहर बेहतर चिकित्सा के लिए जाने नहीं दिया गया। इससे अनहोनी हो गई। इससे पहले एएनएम सरिता सिंह की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोहरी पर तैनाती के मरीज की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। राकेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।एएनएम की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ