DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

मदरसे में ठगी, तीन लाख हड़पे

बाराबंकी। कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप सूरतगंज कस्बा स्थित मदरसा रज्जाकिया नुरुल उलूम के मैनेजर और उसके पिता पर लगा है। आरोप है कि रुपए मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दी। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है।

नगर कोतवाली के दक्षिण टोला बंकी निवासी एजाज अहमद के मुताबिक वर्ष 2022 के जनवरी महीने में उसकी पहचान सूरतगंज के पूर्व प्रधान मो.मुस्तकीम से हुई थी। इस दौरान उसने बताया कि उसका बेटा मो. यूसुफ मदरसा रज्जाकिया नुरुल उलूम में मैनेजर है। उसने मदरसे में आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जिसके क्रम में उसी वर्ष 20 अप्रैल 2022 को मदरसा पहुंच कर तीन किश्तों में तीन लाख रुपये दिए। आरोप है मदरसे में रूपये लेने के दौरान आरोपियों ने कई कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। कुछ दिन बाद नियुक्ति न होने पर ठगी होने की बात समझ आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ