DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

तेज़ रफ़्तार ट्रक की भेंट चढ़ी महिला और उसका मासूम बेटा, दोनों की मौत

बाराबंकी। भिटरिया टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम सिकलिकपुरवा के समीप सोमवार शाम को मोटरसाइकिल से अपने ससुराल जा रही मां व उसके बेटे को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों शव को पीएम के लिए भेजा है। कस्बा व थाना टिकैतनगर के मोहल्ला धधवारा निवासी शीला (28) पुत्री सत्यनारायण सोमवार शाम को अपने बच्चे कार्तिक (3) को गोद मे लेकर मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल थाना दरियाबाद अंतर्गत ग्राम पतुलकी जा रही थी। इसी दौरान भिटरिया टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम सिकलिकपुरवा के समीप मुख्य सड़क पर काफी मात्रा में बजड़ी व मौरंग बिखरी हुई थी। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक को देखकर चालक मोटरसाइकिल को सड़क की पटरी पर उतारने लगा लेकिन इतने में ही उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर गिट्टी बिखरी होने के कारण फिसल गई और जिससे मोटरसाइकिल चालक व गाड़ी की टंकी पर बैठा दूसरा बच्चा तो बच गया लेकिन पीछे बैठी शीला व उसका बेटा कार्तिक दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीण व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। जिसने भी यह विभत्स्य हादसा अपनी आंखों से देखा उसने दांतो तले अपनी उंगली दबा ली। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ साथ मृतका के परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में परिजनों के पहुंचते ही घटनास्थल पर की चीख पुकार मच गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए उसे थाने ले आई। साथ ही दोनों शवो का पंचनामा भरकर उन्हें पीएम के लिए भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ