DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा शोषण, बदनामी के बाद बड़ी बहन का हुआ तलाक़, पीड़िता ने आत्महत्या की दी चेतावनी

बाराबंकी। वीडियो बनाता रहा शोषण करता रहा, हैदरगढ़ के सुबेहा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां धोखे से अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर एक युवक, युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब सिर तो ऊपर पानी निकल गया तब  पीड़िता ने सुबेहा थाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई न होने पर जान देने की चेतावनी दी। सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने ही एक रिश्तेदार जोकि निवासी ग्राम अलमापुर थाना जायस जिला अमेठी का है, जिसका पीड़ित युवती के घर पर आना जाना रहता था। एक दिन धोखे से युवक ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो अपने फोन के कमरे में कैद कर लिया। तब से वीडियो व फोटो दिखाकर आरोपित उसे प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार यौन शोषण करता रहा है। युवती के मुताबिक जब यह घटना उसके साथ हुई तो वह नाबालिग थी। दो साल पहले युवती ने आरोपित युवक से मिलना बंद कर दिया तो उसने पीड़िता की बड़ी बहन व उसकी फोटो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। फोटो प्रसारित होते ही बड़ी बहन का उसके पति से तलाक हो गया। युवती ने अपने परिवारजन के साथ थाने पहुंचकर न्याय की मांग की। पीड़ित युवती का कहना है कि न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने के लिए विवश होना पड़ सकता है। थाना प्रभारी संजीव कुमार के मुताबिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ