बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित भगौली रोड पर सोमवार दोपहर बाइक सवार बदमाश एक कार में रखा तीन लाख रुपयों से भरा बैग निकाल कर भाग निकले। वही बदहवास व्यापारी ने बदमाशों को तलाश करने की काफी कोशिश की लेकिन बदमाशों का कोई पता नही चला। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश कार से झोला निकालकर कुछ दूरी पर खड़ी बाइक से फरार होता नजर आया। घटना कोतवाली क्षेत्र के भगोली रोड की है। जहां पर ग्राम हसनपुर टांडा निवासी इरशाद किराना स्टोर के नाम से गांव के सगे भाई इरशाद व मो दिलशान की किराने की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब 12:20 बजे दिलशान अपनी वैगन आर कार से होलसेल व्यापारियों का भुगतान करने फतेहपुर आया था। गाड़ी की आगे सीट पर तीन लाख रुपये से भरा झोला रखा था। भगौली रोड पर होंडा एजेंसी के पास एक व्यापारी की दुकान से दूध के डिब्बे लेकर वह गाड़ी की डिग्गी में रखने लगा इसी बीच उसकी कार से किसी ने दरवाजा खोल कर रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया गया। कार का दरवाजा खुला देख दिलशान ने भीतर झांककर देखा तो रुपये सीट पर रखा बैग नदारद था। बदहवास दिलशान ने आसपास लोगों व व्यापारियों को घटना की सूचना दी तो हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। भुक्तभोगी व्यापारी ने बताया, कि बदमाशों का सुराग पाने के लिए आसपास दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमे एक युवक कार का दरवाजा खोल कर झोला निकालता नजर आया। यह युवक कुछ ही दूर खड़े साथी की बाइक के पास पहुंचा और पीछे बैठ गया। दोनों भगौली की ओर भाग निकले। बताते है कि संदिग्ध बदमाश दिलशान के आने से पहले ही यहां मौजूद थे। जिससे पता चलता है कि वह पहले से रेकी कर समय की फ़िराक में था। वही दिलशान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की खोज में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!