DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

दुष्कर्म की सज़ा काट रहे बंदी की मौत

बाराबंकी। जिला कारागार में दुष्कर्म के मामले में दस वर्ष की सज़ा काट रहे एक अधेड़ बंदी की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। जिला जेल प्रशासन के अनुसार रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर मजरे गाजीपुर गांव निवासी एक अधेड़ उम्र करीब 51 वर्ष,  दुष्कर्म, मारपीट के मामले में 29 अप्रैल, 2022 को जेल में सज़ा काट रहा था। इस दौरान अदालत ने 03 नवंबर 2023 को उसे 10 वर्ष के कारावास और बीस हजार रुपये जुर्माना की सज़ा सुनाई। बीते सोमवार को बंदी को सांस लेने में तकलीफ, घबराहट, उल्टी होने पर जेल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर रात में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ही देर रात उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक कुंदन कुमार के मुताबिक मृतक बंदी को टी बी के साथ ही लीवर आदि की बीमारी भी थी उसका इलाज चल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ