निंदूरा बाराबंकी ( रंजीत रावत)। कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरौली के ग्राम अंबरपुर के अम्बरेश्वर महादेव मंदिर पर "एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीणों द्वारा 151 द्वीप प्रज्वलित कर सहीदों को नमन किया गया। ग्राम प्रधान दीपक यादव ने बताया की हर वर्ष दीपावली की पूर्व संध्या पर भव्य दीपोत्सव जो "एक दीया शहीदों के नाम" आयोजन किया जाता है हर बार यह कार्यक्रम बहरौली के बाबा मस्तरामदास कुटि पर होता था अबकि अंबरपुर ग्रामीणों की चाह से पहली बार इसी गांव के अम्बरेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान भारत का भौगोलिक नक्शा बनाकर तैयार किया जाता साथ में एक सैनिक हाथ में तिरंगा लिए मानचित्र के अंदर तैनात दिखाई देता। मानचित्र के अंदर दीपों की सजावट के बाद प्रज्वलित द्वीप काफी आकर्षण दिखाई देता है। द्वीप प्रज्वलित के बाद भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर हर महादेव के साथ जयकारे की घोष हुआ कार्यक्रम में कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह श्रीस रावत,मुकेश सिंह, उमेश यादव, शनी निगम, विवेकपाल,सोहन रावत,पंचम मौर्या,राहुल राजपुत,रामगोपाल,उमेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनों ने भी भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!