DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

तेज़ रफ़्तार का कहर, दो सगे भाइयों को पिकप ने मारी टक्कर, एक गंभीर



बाराबंकी। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है ओवरस्पीडिंग। गाड़ी को तेज़ चलाने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। तेज़ रफ़्तार का एक मामला गुरुवार की शाम भी सामने आया। थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर खाला के कस्बा सूरतगंज में तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज मार्ग पर स्थित रायपुर चन्दूरा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप यू पी 41 ए टी 2012 ने रायपुर निवासी मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों राजू 21 वर्ष और छोटा भाई शिवम 16  को पीछे से तेज टक्कर मार दी, टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में घायल राजू की स्थिति गंभीर थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से राजू को जिला रिफर कर दिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि राजू की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि शिवम का इलाज जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ