बाराबंकी Saif Mukhtar । जिम ट्रेनर व यूथ आईकॉन असद साजिद सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने लखनऊ के राज भवन पहुंचे। असद साजिद ने राज्यपाल से मिलकर युवाओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हमारे जनपद के युवा और प्रदेश के युवा खेल के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। लगातार हम सब मिलकर मतदान सोशल जागरूकता और रक्तदान जैसे बहुत से कार्यक्रम कर रहे है। असद ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से निवेदन करते हुए कहा कि हम चाहते कि युवाओं को एक ऐसा पहचान पत्र दिया जाए। जिससे उन्हें किसी भी जगह जाने में दिक्कत न हो। असद ने कहा राज्यपाल ने उनकी समस्या को सुना और जल्द ही आपकी जो समस्या है वो पूरी की जाएगी। और आपको आपकी पहचान दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!