बाराबंकी। पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही युक्त कार्यशैली के चलते हाई टेंशन लाइन से ट्रैक्टर चलित धान मशीन आ गई। जिससे चालक व उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। बुधवार के दोपहर बाद थाना बदोसराय क्षेत्र के अली नगर गांव के रहने वाले राजकुमार 40 वर्ष गांव के ही अपने साथी संदीप 19 वर्ष के साथ गांव के बाहर रखौना मोड़ के निकट दुर्गा मंदिर के पास धान की दवाई कर रहे थे। इस दौरान धान मशीन में भूसी ओवर होकर नीचे गिरने लगी। जिसे ठीक करने के लिए मशीन के ऊपर चढ़े संदीप कुमार विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर से जाने वाली हाई टेंशन लाइन के ढीले तारो की जद में आ गए।
तेज आवाज के साथ संदीप मशीन के अंदर गिर गए। बाहर खड़े ट्रैक्टर चालक राजकुमार ने मशीन पर हाथ रख रखा था। जिससे वह भी करंट की जद में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही उसी समय विद्युत लाइन फाल्ट में चली गई। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में 100 बेड वाले अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
इस संबंध में अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
विभाग को है बड़ी घटना का इंतजार।
एक वर्ष पहले इसी स्थान पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट लगाते समय हसनपुर गांव के रहने वाला एक युवक की इन्हीं तारों के जद में आने से मौत भी हो चुकी है। परंतु विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है। और लटक रहे तारों को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। शायद और किसी बड़ी घटना का इंतजार है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!