DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

रास्ता भटकर आई मानसिक विक्षिप्त वृद्धा के परिजनों का पता लगाकर मिलाया

बाराबंकी 29 अक्टूबर 2024। थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत गोस्वामी ट्रेडर्स, छत्रपति खेड़ा के पास रास्ता भटकर आई एक मानसिक विक्षिप्त वृद्ध महिला की सूचना पीआरवी 6234 को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पीआरवी 6234 के कर्मचारीगण कमाण्डर राजेश चौरसिया, सब कमाण्डर दिशा विश्नोई व अनसुईया व पायलट होमगार्ड बैकुण्डनाथ मिश्रा द्वारा अल्पसमयावधि में घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त मानसिक विक्षिप्त वृद्ध महिला उम्र करीब 80 वर्ष से सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करके अथक प्रयास कर परिजनों का पता लगाया गया। उक्त वृद्ध महिला को जनपद लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र स्थित उनके घर जाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीआरवी 6234 के कर्मचारीगण द्वारा त्वरित रिस्पांस व सेवा भाव से रास्ता भटकर आई मानसिक विक्षिप्त वृद्ध महिला को उनके परिजनों से मिलाया गया। उक्त कार्य की परिजनों व आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ