रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके में कोटवाधाम मार्ग पर बाइक से जा रही एक वृद्ध महिला गिरकर घायल हो गयी जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट ले जाया गया जहां से डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना तहसील रामसनेहीघाट इलाके के कोटवा सड़क कोटवाधाम मार्ग पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार सरायरजन कोठी उस्मानपुर निवासी करीब 65 वर्षीय वृद्ध महिला राजलाली पत्नी रामलाल अपने पुत्र दिनेश कुमार के साथ मंगलवार की सुबह कोटवाधाम जगजीवन साहब के दर्शन के लिए बाइक से गयी थी दोपहर बाद करीब 3 बजे वह वापस अपने घर जा रही थी तभी रास्ते मे कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के कोटवासड़क कोटवाधाम मार्ग पर कोटवासडक के निकट अचानक बाइक से गिर कर गंभीर घायल हो गयी। घटना कि जानकारी तस्तकल 108 एमरजेंसी एम्बुलेंस को दी गयी, सूचना के कुछ ही समय मे एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 8710 को ईएमटी नित्यानंद वर्मा पायलेट धर्मानंद वर्मा लेकर पहुँचे तथा घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट ले गए जहाँ पर डॉक्टर अनिरुद्ध पांडेय द्वारा महिला की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला के पुत्र दिनेश कुमार के मुताबिक वह अपनी माँ को लेकर कोटवाधाम जगजीवन साहब के दर्शन करने के लिए ले गया था वापस आते समय वह बाइक से गिरकर घायल हो गई। डॉ अनिरुद्ध पांडेय ने बताया कि गम्भीर हालात में महिला को अस्पताल लाया गया है सर में काफी चोट है प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!