DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

अवैध मदिरा के विरूद्ध छापेमारी कर, दस मुकदमें दर्ज किए, 121 लीटर शराब बरामद की

 
बाराबंकी 29 अक्टूबर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन में लगातार शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी और आबकारी निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से तहसील के विभिन्न देशी मदिरा विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर छापेमारी की गई। 


उन्होंने बताया उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा और क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत कनौजिया के साथ आबकारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह द्वारा कुर्सी थाने के अंतर्गत ग्राम बेहड़ पुरवा, बसारा इत्यादि में छापेमारी की गई। इसके अतिरिक्त तहसील नवाबगंज,रामसनेही घाट,हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, रामनगर अंतर्गत ग्राम मानपुर, लखेचा, मनेरा थाना सतरिख, ग्राम आल्हनमऊ थाना टिकैतनगर, ग्राम पजावा, नैपुरा थाना असन्द्रा, ग्राम रेवढा, विधानगर थाना टिकैतनगर,ग्राम पासीन का पुरवा, गोंडियन का पुरवा थाना मोहम्मदपुर ख़ाला में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 10 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 121 लीटर शराब बरामद की गयी, जिसमे 10 टेट्रा पैक देशी शराब दबंग ब्रांड के बरामद हुए। कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में तहसील हैदरगढ़ व फतेहपुर, सिरौलीगौसपुर में स्थिति देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिसमे दुकानों में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड क्यू आर कोड ढक्कन सील लेबल आदि तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने व पॉस मशीन द्वारा बिक्री होने का सत्यापन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ