DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा : मो.हफीज सलमानी



बाराबंकी। शहर के आलापुर में ऑल इंडिया जमाते सलमानी की एक बैठक जिला प्रभारी मो शकील सलमानी की अगुवाई में जिला संरक्षक हाजी मो सुल्तान सलमानी के आवास पर हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो. हफीज़ सलमानी ने कहा कि सलमानी बिरादरी में फैली कुरीतियों को खत्म करने तथा समाज को सकारात्मक दिशा व दशा में ले जाने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। सलमानी समाज में राजनीतिक जागृति के साथ शिक्षा का उजाला फैलाना होगा जिससे आने वाले समय में सलमानी समाज की युवा पीढ़ी की राहें आसान हो सकें। आयोजित बैठक में राष्ट्रीय संगठनमंत्री मो वैस सलमानी जी ने कहा कि पहले सलमानी समाज के लोगों को अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है,  यदि सलमानी समाज के लोग अपनी शक्ति पहचान लेते है तो सुधार व समाज का विकास स्वयं होने लगेगा। वही इस मौके पर जिला महासचिव मो अनस सलमानी ने कहा हमारे समाज के युवा सामाजिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, तभी सलमानी समाज का भला हो सकता है। इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो अकील सलमानी ने समाज के लोगों से संगठित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की, तथा समाज में फैली कई तरह की कुरीतियां मिटाने के साथ ही कई तरह के सलमानी समाज के हित के निर्णयों पर भी विस्तार से विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री मो वैस सलमानी, जिला प्रभरी शकील सलमानी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो अकील सलमानी, जिला महासचिव अनस सलमानी, मो रफीक सलमानी, सुहेब सलमानी,हाजी सुल्तान सलमानी, मोईनुद्दीन सलमानी, मोबीन सलमानी, यासिर सलमानी,शारिक सलमानी, मो इरसाद सलमानी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ