DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

गोप ने किया पटाखा बाज़ार का शुभारंभ

बाराबंकी। पटाखों के साथ दीपावली की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं रंग-बिरंगे पटाखे आसमान को भी प्रकाशमान कर देते हैं। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ गोप ने दीपावली के पर्व पर व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी के संयोजन में हर वर्ष लगने वाली बड़ेल नहर स्थित पटाखा बाजार का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर शुभारंभ करने के उपरांत पटाखा व्यवसाइयों से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कही। गोप ने कहा कि पटाखा व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए दीपावली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता हैं इस त्यौहार पर होने वाली खरीदारी से इन सबकी बहुत सी आशाएं जुड़ी होती है। 
इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, कोऑपरेटिव बैंक पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा, युवा सपा नेता अविरल सिंह, हसमत अली सही तमाम व्यापारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे बाजार संयोजक बब्बी गुप्ता ने साथियों के साथ अतिथियों को मिठाई पटाखे भेंट कर सम्मानित किया।
         




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ