बाराबंकी। बैंक में रुपये जमा कराने के बहाने बहनोई ने रिश्ते में साले के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर अंतर्जनपदीय चोरों की मदद ली। पहले से रचे गए षड्यंत्र के तहत बहनोई ने अपने दो सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे चार लाख रुपये गायब करा दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो घटना का का पर्दाफाश हो गया। आरोपितो को गिरफ्तार कर चार लाख रुपये बरामद कर लिए गए और षड्यंत्र में शामिल तीन रायबरेली जनपद के निवासियों को हिरासत में लिया गया।
हैदरगढ़ कोतवाली के बीजापुर निवासी साहेब दीन ने अपनी जमीन रायबरेली के शिवरतन गंज थाना अंतर्गत रहने वाले रिश्ते में बहनोई राज बहादुर के माध्यम से बेची थी। बुधवार को राज बहादुर साहेब दीन के घर पहुंचा और कहा कि चलो रुपये बैंक में जमा कर दें। झोले में रुपये रखकर राजबहादुर ने अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख लिए। हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक पहुंचकर राज बहादुर बिना रुपये निकाले बैंक के अंदर गया। इसी दौरान उसी के क्षेत्र में रहने वाले चोरी के आरोपित युवको ने रुपये जमा कराने के बहाने षड्यंत्र के तहत चोरी करा दी। गिरफ्तार हुए तीनों आरोपित रायबरेली जनपद के हैं। अमन व दिनेश नाम के आरोपितों ने डिग्गी से रुपए गायब कर दिए, इसी दौरान जब राज बहादुर के साथ साहेब दीन रुपये निकालने आए तो पता चला रुपये गायब हैं। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर राज बहादुर से सख्ती से पूछताछ की तो मामला कुछ घंटों में सामने आ गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक बहनोई ने षड्यंत्र रच कर रुपये चोरी कराए थे। उसे व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करके पूरे चार लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!