बाराबंकी। विवाहिता की पिटाई को लेकर विरोध किया तो एक ने दूसरे पड़ोसी की पिटाई कर दी। मामला हैदरगढ़ के गोसूपुर गांव का है, एक पड़ोसी ने ससुर द्वारा बहू की पिटाई को रोकने की विरोध किया तो पूरा परिवार दूसरे पड़ोसी पर टूट पड़ा। गोसूपुर गांव के निवासी श्रीराम ने हैदरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उसके पड़ोसी रामलाल ने अपनी बहू की पिटाई की। उसके द्वारा विरोध करने पर पूरे परिवार ने मिलकर पड़ोसी दंपति की पिटाई कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले रामलाल सुबह अपनी बहू की किसी बात पर पिटाई कर रहे थे। जिस पर श्रीराम ने मना किया। इस पर रामलाल आक्रोशित होकर बहू को छोड़ श्रीराम को मारने लगा। इस दौरान रामलाल की पत्नी, पुत्र ने घेरकर उसे पीटा। जब श्रीराम की पत्नी बचाने दौड़ी तो उसकी भी पीटाई की, पीड़ित दंपती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!