DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

घर से भागे प्रेमी युगल, शाम को किया निकाह

बाराबंकी। सोमवार को मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत सूरतगंज कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उसकी बेटी देर रात को बिना बताए अपने प्रेमी के घर चली गई है। मामले की तफ्तीश में जुटे सूरतगंज चौकी इंचार्ज श्रीराम शुक्ला मौके पर पहुंचे और युवक युवती दोनों प्रेमियों को साथ में थाना ले आए। जानकारी के मुताबिक घर से भागकर युवती गांव के ही अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी। श्रीराम शक्ल सहित पुलिस टीम में आई डी देख कर खासरी कि तो पता चला दोनों लोग वयस्क हैं और जब दोनों पक्ष के परिजन थाने पहुंचे तो आपसी बात में निकाह करने को कहा। कुछ घंटों बाद देर शाम को प्रेमी युगल ने निकाह कर लिया। मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत सूरतगंज कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को मोबाइल फोन से सूचना दी है कि उसकी बेटी देर रात को बिना बताए अपने प्रेमी के घर चली गई है। मौके पर पहुंचे सूरतगंज कस्बा चौकी इंचार्ज श्रीराम शुक्ला युवती और उसके प्रेमी को साथ में थाना ले आए। जहां युवती के परिवारजन ने युवक के पक्ष वालों से निकाह किए जाने की शर्त रख दी। शाम तक तो दोनों पक्षों में बात नहीं बन सकी, लेकिन देर शाम को युवक और युवती ने सूरतगंज कस्बे में निकाह कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ