बाराबंकी। बाराबंकी बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट हुए सड़क हादसे में बाईक सवार दो लोगो की जिला अस्पताल में मौत हो गयी तथा कार एवं पिकप में सवार अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गये पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट पहले से खड़ी मारुती कार नंबर यूपी 32 जी टी 7814 मे बाराबंकी की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही पिकप नंबर यूपी 32 एक्स एन 2524 ने टककर मारते हुए आगे जा रही बाईक नंबर यूपी 41 वी 1789 पर सवार राम किशोर मिश्रा पुत्र श्रीराम मिश्रा निवासी ग्राम करसाकला थाना रामनगर व अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र राम पदार मिश्रा निवासी ग्राम मँझौनी थाना रामनगर को बुरी तरह रौंद दिया जिससे दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने आनन फानन मे घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल मे पहुंचाया जहां पर दोनो बाईक सवार घायलों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही जानकारी मिली है कि कार एव पिकप मे सवार लोग भी आंशिक रूप से घायल हो गये है। पुलिस ने तीनो वाहनो को कब्जे में ले लिया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!