बाराबंकी। लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन से शुरू हुई पद यात्रा में शामिल भाजपाई पटेल चौराहा पहुंचे।पद यात्रा के दौरान कार्यकर्ता भारत माता एवं सरदार पटेल अमर रहें के जयकारे लगाते रहे। पटेल चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके सभी ने लौह पुरुष को याद किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,राजरानी रावत,शरद अवस्थी,डॉ विवेक वर्मा ,संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, रचना श्रीवास्तव,रोहित सिंह,आशुतोष अवस्थी,सरिता सिंह,अर्चना मिश्रा,विष्णु प्रभाकर वर्मा,सर्वेश अवस्थी,राकेश पटेल,जंग बहादुर पटेल,अवधेश वर्मा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
दूसरी तरफ राष्ट्रीय एकता दिवस के ही उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में समस्त पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज 29 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं समस्त पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई गई तथा देश के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!