DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

अति वृद्ध नागरिकों को पीएम मोदी का उपहार, 70 वर्ष और इससे अधिक को अब आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलेगा। पूरी हो रही मोदी की गारंटी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के अति वृद्ध नागरिकों को शामिल करने की योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्तर से अधिक आयु के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। इस योजना से सभी आय वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को धन्वंतरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में 12,850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि आम चुनावों के दौरान वादा किया था कि सत्तर वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा के तहत लाया जाएगा। धन्वंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है।

बनेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की सुविधा देने का आधिकारिक ऐलान कर दिया। इसका उद्देश्य देश के हर बुजुर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इसलिए सरकार ने बुजुर्गों के लिए आय या अन्य कोई पैरामीटर नहीं रखा है और हर कोई इस योजना का लाभ उठा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ