बाराबंकी 29 अक्टूबर। नवीन सब्जी मंडी में ताज बाबा राईन के नेतृत्व में राईन समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें ऑल इंडिया व उत्तर प्रदेश जमीतुर राईन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का माला फूल के साथ अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर ऑल इंडिया जमीअतुर राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन एडवोकेट व उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन लखनवी के साथ बाराबंकी सहित कई जनपदों के जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में आगामी 3 नवंबर को राजधानी लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यादा तादात में राजधानी लखनऊ रविंद्रालय चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने समय सुबह 11 बजे पहुंचने के लिए मंडी में कार्य कर रहे समस्त व्यापारियों तथा जनपद के राईन समाज के लोगों को जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचने के लिए न्योता दिया गया किसान नेता शुऐब राईन ने अपने व्यक्तित्व मे कहा मंडी में कार्य कर रहे समस्त व्यापारी गण जागरूकता के साथ एक जुट होकर सामाजिक तौर पर अच्छे कार्य करते रहें किसी प्रकार की गुट बाजी के चक्कर में ना पड़ें सर्व समाज को एक साथ लेकर चले बच्चों की शिक्षा के ऊपर जोर दें कानून का उल्लंघन न करें यदि मंडी परिषद का कोई भी कर्मचारी नाजायज वसूली कर परेशान करता है तो मंडी के जिम्मेदारों को अवगत काराये उसके विरुद्ध संबंधित अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही कठोर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी ताज बाबा राईन ने घोषणा की पूर्व में जमा किया कुछ पैसा हमारे पास मौजूद है जल्द से जल्द नवीन सब्जी मंडी में राईन समाज के द्वारा गरीब असहाय परिवारों की 21 बच्चियों को चिन्हित कर घर गृहस्ती के अनेक प्रकार के उपहार देकर जल्द ही शादी कराई जाएगी राईन समाज के समस्त व्यापारियों ने नवीन सब्जी एवं फल मंडी में शादी ब्याह जैसे शुभ कार्य करायें जाने के संबंध में ताज बाबा राईन द्वारा ऐसे कार्य किये जाने की सराहना की इस मौके पर मंडी व्यापारियों सहित राईन समाज के जिम्मेदार लोगो की मौजूदगी मे बड़ी तादाद में राष्ट्रीय वा प्रदेश कार्यकारिणी का काफिला देवा बिशुनपुर फतेहपुर बिलाहरा सूरतगंज मोहम्मदपुर खाला लाईन रामनगर जैदपुर जैसे दर्जनों गांव व कस्बों का भ्रमण कर आगामी 3 नवंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा तादाद में लखनऊ के रविंद्रालय मे पहुंचने का न्योता दिया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हारून राईन व राईन समाज के जिलाध्यक्ष अमीर उल्ला जीशान आलम राईन हसीन राईन अल्ताफ राईन सेठी चौधरी नफीस प्रधान इस्लाम प्रधान मुन्ना जमींदार नौशाद राईन शकील राईन जावेद लड्डन ताज मोहम्मद राईन मुजीब राईन अली हसन राईन इब्राहीम राईन मुन्ना प्यारे कमरुद्दीन राईन मुन्ना हंट्री माजिद राईन खुर्शेद राईन सरताज राईन मुस्तकीम राईन शारिक राईन समस्त मंडी व्यापारियों सहित राईन समाज के जिम्मेदार लोगो के साथ किसान नेता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!