DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

शहनाई और बैंड बाजे की धुन के बीच शुरू हुआ ऐतिहासिक देवा मेला 2024

बाराबंकी। कौमी एकता, शांति व सद्भाव के प्रतीक सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की धरती पर लगने वाले देवा मेला एवं प्रदर्शनी का शुक्रवार को परंपरागत तरीके से शुभारंभ हो गया। आस्था के इस महाकुंभ का उद्घाटन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में उनकी पत्नी डॉ. सुप्रिया ने शेख मोहम्मद हसन गेट पर पीएसी बैंड की सुमधुर धुनों के बीच फीता काटकर किया। उन्होंने सफेद कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया।

उद्घाटन स्थल पर गेरुआ रंग में रंगी धरती और लकदक शेख मोहम्मद हसन व एजाज रसूल द्वार पर डॉ. सुप्रिया ने फीता काटा तो पूरा समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पीएसी बैंड पर बज रहे सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा की धुन के बीच पूरा अमला निर्धारित मार्गों से होते हुआ ऑडिटोरियम पहुंचा। जहां डीएम व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मंच पर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसी के साथ रोशनी से जगमगाती मजार, सजीं दुकानें व जगमग मेला परिसर 10 दिन तक अपनी अनूठी छाप छोड़ने के लिए तैयार हो गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम आर जगत साईं, एएसपी उत्तरी चिरंजीव सिन्हा, राजा सर्वेश्वर बली, हारुन वारसी, इख्तेदार अहमद शक्कू, शमीम अहमद, अफाक अली, मो अहमद शहंशाह, दानिश आजम वारसी, वामिक रफीक,  शहजादे आलम वारसी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ